हिंदी   /   English

पंजीकरण

● केवल सेवारत सरकारी अधिकारी जो अवर सचिव के समकक्ष या उससे उपर के पद पर हों, संपर्क अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
● आवेदन के इच्छुक अधिकारियों को ऊंचाई पर ट्रैकिंग/पर्वतारोहण के लिए शारीरिक रूप से तंदरुस्त और चिकित्सीय रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।
● यात्रा अवधि जून से सितम्बर के दौरान संपर्क अधिकारी के रूप में कर्तव्य निर्वाह हेतु किसी भी समय तैयार।
● आवेदन से पूर्व अधिकारी को अपने कार्यरत मंत्रालय / विभाग के सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है।
● यह आवेदक की ज़िम्मेदारी है कि वो हर पहलू से नाम (वर्तनी), जन्मतिथि आदि की सही जानकारी दे।
● आवेदन में गलत जानकारी किसी भी स्तर पर अयोग्यता का आधार होगा।
● अपूर्ण आवेदन स्वत: ही अस्वीकार हो जायेंगे।

आवेदन करें

● सुनिश्चित करें कि एक्रोबैट रीडर आपकी कंप्यूटर प्रणाली में संस्थापित है। यदि नहीं, तो यहां क्लिक करें
● पासपोर्ट साइज फोटो / फोटो की स्कैन प्रति (जे पी जी (JPG) फॉर्मेट में जो 300 केबी से अधिक न हो)
● 'ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए आवेदन' का प्रिंट आउट (मुद्रित लेख) लेकर उसे मंत्रालय/विभाग के समक्ष प्राधिकारी से (i) प्रशासनिक और (ii) वित्तीय अनुमोदन के साथ इस मंत्रालय को निम्न्लिखित पते पर भेज दें –

अवर सचिव (पूर्व एशिया)
विदेश मंत्रालय
कमरा संख्या 270-ए, साउथ ब्लॉक,
नई दिल्ली - 110011,

नए उपयोगकर्ता?
रजिस्टर

मौजूदा उपयोगकर्ता?
लाँगिन

© विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामित्व सामग्री
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा डिजाइन और विकसित